UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी की मार झेल रहे लोग और बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है। बहुत जल्द मानसून यूपी में दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिन में भारी बारिश होने की उम्मीद है, जिससे प्रदेशवासियों को उमस और प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार यूपी में मानसून ने बुंदेलखंड के रास्ते प्रवेश किया। लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मंगलवार को बुंदेलखंड से प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ में भी बारिश की संभावना है। मानसून के प्रवेश के साथ ही एक जुलाई तक बारिश जारी रहेगी। वहीं, प्रयागराज में मंगलवार को तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस के साथ दिन का तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच शामिल है। इसके अलावा, मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आज सुबह भारी बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली।