Uttarakhand Forest Fire : पौड़ी में जंगलों की आग विकराल रूप ले रही है। आग रिहायशी इलाकों में फैल रही है। आग पर काबू पाने के लिए mi 17 हेलीकॉप्टर की मदद ली गई है। हेलीकॉप्टर से अलकनंदा नदी से पानी भरा गया है। इसके बाद इस पानी को जंगलों में लगी को काबू करने के लिए छोड़ा गया। डोभ श्रीकोट के जंगल में वायुसेना के चॉपर से आग बुझाई जा रही है।
बता दें, उत्तराखंड जगलों में लगी आग से जल रहा है। चारों तरफ आग और धुएं का गुबार है। जंगलों की आग रिहायशी इलाकों तक फैल गई है, जिससे हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इस आग की चपेट में घर, दफ्तर, स्कूल-कॉलेज और मंदिर भी गए हैं। अल्मोड़ा के दूनागिरी मंदिर लगी आग की लपटें मंदिर की सीढ़ियों तक आ पहुंची हैं। भक्त बेबस नजर आ रहे हैं। ये आग उन तक न पहुंच जाए, इसलिए जान बचाकर भाग रहे हैं। आग जैसे ही मंदिर तक पहुंची डरे और घबराए भक्त जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। अफरा-तफरी के बीच भक्तों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
गनीमत रही कि वन विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और बड़ा हादसा टल गया। विकराल होती आग से सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। घटना के बाद वन विभाग और प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। उन्होंने वन कर्मियों और अधिकारियों को जंगल की आग को नियंत्रित करने के निर्देश दिए।