Deependra Kandhari: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। चमोली जिले के रहने वाले दीपेंद्र कंडारी जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी करते हुए बलिदान हो गए। उनके बलिदान होने की खबर सुनकर परिवार में मातम पसर गया है। दीपेंद्र पोखरी तहसील के करछुना गांव के रहने वाले थे। वे 17वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स में हवलदार के पद पर तैनात थे।
दीपेंद्र कंडारी तंगधार क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान हुए बलिदान
दीपेंद्र कंडारी तंगधार क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान बलिदान हुए हैं। उनके बलिदान होने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। दीपेंद्र का परिवार वर्तमान समय में देहरादून के रतनपुर में रहता है।
जिन्हें अत्याचार में भी वोट बैंक दिखाई देता है, वो हितैषी कैसे- CM योगी
सेना से रिटायर हैं दीपेंद्र कंडारी के पिता
दीपेंद्र के पिता सुरेंद्र कंडारी सेना से रिटायर हैं। दीपेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। वे अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। बलिदानी का पार्थिव शरीर देहरादून स्थित शिमला बाईपास नयागांव आवास पर 11 अगस्त सुबह 9 बजे पहुंचेगा। वहीं, अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ नयागांव घाट पर होगा। बलिदानी के दर्शन के लिए चमोली से बड़ी संख्या में लोग देहरादून पहुंचे हैं।
Reetika Hooda का ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूटा, कुश्ती का यह नियम बना वजह