Weather Forecast Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आज और कल राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना है। वहीं, 11 मई को पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही, कई राज्यों में जमकर बारिश होगी, जिससे लोगों को गर्मी और लू से राहत मिलेगी। पढ़ें, आज का मौसम अपडेट…
बाड़मेर सबसे ज्यादा गर्म
IMD के मुताबिक, 8 मई को सबसे ज्यादा तापमान पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में दर्ज किया गया। यहां पारा 45.9 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं, जैसलमेर में 45.2, बीकानेर में 44.6, श्रीगंगानगर में 45.2, जोधपुर में 45 और चुरु में 43.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा, पूर्वी राजस्थान के जयपुर में 42.8, अजमेर में 43.4 और कोटा में 44.6 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया।
मध्य प्रदेश-राजस्थान में चलेगी लू
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम मध्य प्रदेश, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ में आज, जबकि पश्चिम राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों में 11 मई को लू चलने की संभावना है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के मुताबिक, 9 मई को उत्तर प्रदेश (UP) में मेघगर्जन/तेज झोंकेदार हवा (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ धूल भरी आंधी की संभावना है। वहीं, 10 और 11 मई को यूपी में कहीं-कहीं वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और तेज सतही हवा (गति 25-40 किमी प्रति घंटा) की संभावना है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज दिन के समय तेज हवाएं चलेंगे। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, 10 और 11 मई को आंशिक बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबादी हो सकती है।
उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बुधवार देर रात से बारिश हो रही है। इससे नदी और नाले उफान पर है। आज भी चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। बुधवार को हरिद्वार के रुड़की में सबसे ज्यादा 37.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि नैनीताल के मुक्तेश्वर में सबसे कम 12.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
आज कहां-कहां होगी बारिश?
IMD के मुताबिक, 9 से 12 मई के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम मध्य प्रदेश पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, मराठवाड़ा में 12 मई को आंधी, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
मध्य प्रदेश और विदर्भ में होगी ओलावृष्टि
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, आज पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में ओलावृष्टि की भी संभावना है।