Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ ही ज्यादा हिस्सों में प्री मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है। जी हां अब तक जिन हिस्सों में बारिश नहीं हुई थी, वहां पर ही बरसात के छींटों ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। लखनऊ में भी मौसम बदला और दोपहर बाद से बादल छाए, आंधी के आसार बने पर तेज हवा चलती रही। इसके बाद बारिश की दस्तक कुछ तेज हुई।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का ये सिलसिला अभी इस तरह ही जारी रहेगा। इसी बीच मानसून का प्रवेश भी हो सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के मुताबिक, फिलहाल मानसून सोनभद्र के बिल्कुल ही करीब ठहरा हुआ है। परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं, जल्द ही इसकी प्रदेश में एंट्री हो सकती है।
आपके जिले का हाल
बता दे,उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह 8.30 बजे तक कुल 1.2 मिमी औसत बरसात हुई। कासगंज में सर्वाधिक 8.7 मिमी पानी बरसा। जबकि आगरा, बरेली, इटावा, फिरोजाबाद, हमीरपुर, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, संभल, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, बाराबंकी, चित्रकूट, गोंडा, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, खीरी, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सोनभद्र और वाराणसी में भी अच्छी बरसात हुई।