श्रेष्ठ उत्तर प्रदेश (Shresth UP) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

इकबाल की दुआ और जगतगुरु की प्रार्थना से तीसरी बार मोदी बनेंगे पीएम!

Jagatguru Paramhansacharya | Iqbal Ansari | pm modi | shreshth uttar pradesh |

Blessings Of Iqbal And Prayers Of Jagatguru: अयोध्या में बाबरी मस्जिद मुकदमे में मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए दुआ की है। एक तरफ इकबाल अंसारी दुआ कर रहे थे, तो उनके बगल में बैठे तपस्वी छावनी के प्रार्थना कर रहे थे। यह दृश्य कल राजनीतिक पार्टियों का चुनावी गुणा गणित खराब कर सकता है, जो कागजों में धर्म और जाति के आधार पर समीकरण तैयार कर जीत की उम्मीद पाले बैठे हैं।

कहते हैं अयोध्या से कोई बात निकलती है तो बड़ी दूर तक जाती है। लेकिन, इकबाल अंसारी कहते हैं कि अयोध्या से की गई दुआ और प्रार्थना का असर जरूर होता है। इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुनः प्रधानमंत्री बनने की दुआ की है, तो वहीं जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा है कि लोग मजहब और जाति के आधार पर नहीं देश के विकास और सम्मान को लेकर अपना वोट डालेंगे। ऐसा होगा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे और देश को मजबूत करेंगे।

मुझे किसी का डर नहीं है: इकबाल अंसारी

इकबाल अंसारी ने कहा “मुझे किसी का डर नहीं है यह अयोध्या की धरती है। अयोध्या की धरती पूज्य मानी गई है, साधु संतों की नगरी है, सूफियों की नगरी है, ग्रस्तों की नगरी है, हिंदू और मुसलमान सिक्ख ईसाईयों का भाईचारा है। यहां की धरती से जो भी दुआएं मांगी जाती हैं वह सब की कबूल होती है। चाहे जिस जाति का हो चाहे जिस धर्म का हो सारे धर्म के सारे जाट के देवी देवता यहां विराजमान है। हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सबके जाति के देवी देवता हैं, यहां गंगा जमुना तहजीब है, अयोध्या नगरी धाम की मानी जाती है। उन्होंने कहा आज हमारा देश जो चल रहा है वह सूफी संतो के इबादत से चल रहा है। लोग उनके लिए दुआएं मांगते रहते हैं। आज अयोध्या से परमहंस जी जगतगुरु परमहंस आचार्य जी ने जो है प्रधानमंत्री जी के लिए प्रार्थना किया है, हमने भी अल्लाह से दुआएं मांगी है, आने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा होना चाहिए।”

नेशन इज फर्स्ट राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है: जगतगुरु परमहंसाचार्य

वहीं, जगतगुरु परमहंस ने कहा “यह लोकसभा का चुनाव है और नेशन इज फर्स्ट राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है। यह देश है तो सब कुछ है, इसलिए मुसलमान के अगुवा पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने अपने मजहब के हिसाब से उन्होंने दुआ मांगी। हमने वहीं वेद मन्त्रो का पाठ करते हुए प्रार्थना किया है की नरेंद्र मोदी की तीसरी बार पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री बने क्योंकि नरेंद्र मोदी जी का जो 10 साल का कार्यकाल रहा है, वह बहुत ही अच्छा रहा है।”

जगतगुरु ने कहा “जो हमारे यहां दो विधान दो निशान दो संविधान था आर्टिकल 375 ए को हटा करके मोदी जी ने जो है एक विधान एक निशान एक संविधान किया और तमाम अनगिनत कार्य राष्ट्र हित में उन्होंने किया है, देश और दुनिया में गौरव मोदी जी के आने के बाद बड़ा है। इसलिए मोदी जी का आना बहुत जरूरी है विपक्ष से जहां जातिवाद परिवार वह तुष्टीकरण को लेकर के भ्रम फैला रहा है। वहीें, जरूरी है कि जनता राष्ट्रवाद को देखते हुए इस बार का जो मतदान है देशहित में होना चाहिएय़। देश के लिए होना चाहिए इसलिए मैं प्रार्थना किया और इकबाल जी ने दुआ मांगी।”


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Shah Rukh Khan Threat | Shresth uttar Pradesh |
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी फैजान खान गिरफ्तार
CM Yogi Targeted Mallikarjun Kharge | Shresth uttar Pradesh |
'वोटबैंक की खातिर परिवार के बलिदान को भूल गए खड़गे...', कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को योगी की खरी-खरी
Akhilesh Yadav Takes Jibe At Yogi Govt | Shresth uttar Pradesh |
'नौकरियां भाजपा के एजेंडे में हैं ही नहीं', UPPSC परीक्षा विवाद पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा
Kasganj Soil Collapsed | Shresth uttar Pradesh |
कासगंज में मिट्टी का बड़ा टीला ढहने से 4 महिलाओं की मौत, कई घायल; बचाव अभियान जारी
Jagadguru Rambhadracharya | cm yogi Adityanath | Shresth uttar Pradesh |
'चाहे पंथ अनेक हों, हम सब हिंदू एक हों': योगी की बटेंगे तो कटेंगे टिप्पणी पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य
UP By-Elections 2024 | Shresth uttar Pradesh |
"अखिलेश का डर है, बीजेपी का अंत है": यूपी उपचुनाव से पहले सपा नेताओं ने अमेठी में लगाए पोस्टर