उमेश पाल और सिपाही हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर।
प्रयागराज: उमेश पाल एवं सिपाही हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापे डाले जा रहे हैं। पुलिस को मिले CCTV में क्रेटा गाड़ी से उतरकर गोली मारते हुए नज़र आ रहा है अतीक का बेटा असद अहमद। इसके बाद से यूपी एसटीएफ लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है।
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी बिरयानी शॉप संचालक की भूमिका संदिग्ध
इसके अलावा इस केस में बिरयानी कनेक्शन सामने आया है। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी बिरयानी शॉप संचालक नफीस अहमद की भूमिका संदिग्ध है। यूपी पुलिस ने जांच में पाया कि वारदात में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल हुआ था वो नफीस अहमद की थी। हालांकि नफीस ने कुछ महीने पहले ही इस कार को एक महिला को बेच दिया था। प्रयागराज जिले के जीटीबी नगर इलाके की रहने वाली रुखसार को क्रेटा कार बेची गई थी। पुलिस के मुताबिक बिना नंबर की इस क्रेटा कार को बाहुबली अतीक अहमद के धर के पास से बरामद किया गया। इंजन और चैसि नंबर के आधार पर पुलिस ने कार मालिक का पता लगाया। इस बात की खबर लगते ही बिरयानी शॉप संचालक नफीस और रुखसार दोनों फरार हो गये। यूपी एसटीएफ दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस की माने तो बिरयानी रेस्टोरेंट संचालक नफीस का अतीक अहमद गिरोह से पुराना नाता है। साल 2020 में नफीस के रेस्टोरेंट पर सरकारी बुलडोजर चल चुका है।
सी ए ए और एनआरसी के आंदोलन में धरने पर बैठी महिलाओं को बिरयानी बांटकर भी सुर्खियों में आया था नफीस।