बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गोपीबाग इलाके में शुक्रवार रात एक ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी। इस घटना में करीब 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। यह घटना बांग्लादेश में आम चुनाव से ठीक दो दिन पहले हुई। ये घटना रात 9 बजकर 5 मिनट पर हुई। फायर सर्विस और सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम के ड्यूटी ऑफिसर फरहादुज्जमान ने इस घटना की पुष्टि की है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दूसरी तरफ, 12 विपक्षीय पार्टियों ने मिलकर चुनाव के दौरान 48 घंटे की हड़ताल की घोषणा की है।
#WATCH | A passenger train was set on fire in Bangladesh's capital Dhaka yesterday (January 5) ahead of the country's general election this weekend.
— ANI (@ANI) January 6, 2024
At least four people died aboard the intercity train, reports Reuters quoting local newspaper Dhaka Tribune.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/FoFZVsqZ6u
इससे पहले 19 दिसंबर को भी एक ट्रेन को आग के हवाले किया गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। दरअसल, बांग्लादेश में 12वें आम चुनाव के लिए 7 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। शेख हसीना 2009 से प्रधानमंत्री हैं और 5वीं बार PM पद की दावेदार हैं।
पुलिस अधिकारी को संदेह है कि आग की घटना तोड़फोड़ के बाद हुई। उपद्रवियों की तरफ से लगाई गई आग ट्रेन के 5 डिब्बों में फैल गई। फिलहाल पुलिस हताहतों और नुकसान का पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह ट्रेन ढाका को बांग्लादेश के सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाह बेनापोल से जोड़ती है।
बांग्लादेश में चुनाव से 2 दिन पहले शुक्रवार को भारतीय चुनाव आयोग के 3 सदस्य ढाका पहुंचे। ये अंतरराष्ट्रीय चुनाव पर्यवेक्षक दल(ऑब्जर्वर टीम) के तौर पर चुनाव प्रक्रिया को मॉनिटर करेंगे। जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश ने चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। इन चुनावों को मॉनिटर करने के लिए भारत सहित करीब 30 देशों और EU के लगभग 180 एक्सपर्ट्स मौजूद रहेंगे।
बांग्लादेश में 7 जनवरी को होने वाले आम चुनावों से पहले शुक्रवार को मुख्य विपक्षी पार्टी BNP ने 11 विपक्षी दलों के साथ मिलकर 48 घंटों की हड़ताल की घोषणा की है। यह हड़ताल शनिवार से सोमवार सुबह 6 बजे तक चलेगी। विपक्षी दलों ने जनता से चुनाव का बहिष्कार करने को कहा है।
7 जनवरी को पड़ोसी मुल्क में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी। इसके बाद 8 जनवरी को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। चुनाव प्रचार शुक्रवरा सुबह 8 बजे से थम चुका है। बांग्लादेश के चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन में जनता 299 सीटों पर वोटिंग करेगी। इस बीच विपक्षी पार्टियों ने निष्पक्ष चुनाव न होने की आशंका जताते हुए इसको बॉयकॉट करने की घोषणा की है। इसके चलते एक बार फिर शेख हसीना की जीत की संभावना दिख रही है। हसीना ने मुख्य विपक्षी दल BNP पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। PM शेख हसीना ने चुनाव से पहले अपने आखिरी भाषण में जनता से माफी मांगी। उन्होंने कहा- अगर मैंने अपने कार्यकाल के दौरान कोई गलती की है, तो मैं आपसे माफी मांगती हूं। अगर मुझे दोबारा सरकार बनाने का मौका मिलता है, तो मैं इन गलतियों को सुधारने की पूरी कोशिश करूंगी। मैं चाहती हूं कि आप लोग मुझे यह मौका जरूर दें। इसके साथ ही हसीना ने लोगों ने 7 जनवरी को वोट जरूर डालने की अपील की।