Israel-Hezbollah War: हिजबुल्लाह पर भीषण हमला करने के बाद इजरायल ने देश में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। इजरायल ने 30 सितंबर तक अपने देश में ‘स्पेशल होम फ्रंट सिचुएशन’ का एलान किया है। इस तरह की स्थिति तब अपनाई जाती है, जब देश को लगता है कि नागरिक आबादी पर हमले होने वाले हैं।
इसके अलावा इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर अली कराकी की मौत की खबर भी सामने आई है। इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है। इजरायली सेना के हमले से सोमवार को हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के बीच हाहाकार मच गया था।
इजरायल द्वारा दक्षिणी लेबनान में किए गए हमलों में 492 लोगों की मौत हो गई और 1024 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी। इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने लेबनान में हिजबुल्लाह के करीब 300 ठिकानों पर एक साथ बमबारी की है।
लोगों को घर खाली करने की दी गई चेतावनी (Israel-Hezbollah War)
लेबनान में लोगों को तुरंत अपने घरों और इमारतों को छोड़ने के लिए कहा गया है। लेबनानी अधिकारियों ने बताया कि 80 हजार से भी ज्यादा संदिग्ध इजरायली कॉल उनके देश को आई हैं, जिनमें लोगों को अपने घरों को खाली करने को कहा गया है।
टेलीकॉम कंपनी ओगेरो के प्रमुख इमाद क्रेडीह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि तबाही और अराजकता पैदा करने के लिए इस तरह के कॉल किए जाते हैं। यह एक मनोवैज्ञानिक जंग की तरह है (Israel-Hezbollah War)।
इजरायल के प्रधानमंत्री ने कही यह बात (Israel-Hezbollah War)
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश में उन्होंने कहा, “मैं लेबनान के लोगों को एक मैसेज देना चाहता हूं। हमारी (इजरायल) लड़ाई आपके साथ नहीं है। हिजबुल्लाह के साथ हम लड़ रहे हैं, जो लंबे समय से आपको अपने ह्यूमन शिल्ड की तरह इस्तेमाल कर रहा है।”
नेतन्याहू ने कहा, “वो आपके लिविंग रूम में रॉकेट और आपके गैराज में मिसाइल छुपा रहा है और फिर उनसे हमारे देश के नागरिकों पर हमला बोल रहा है। अपनी सुरक्षा के लिए अब हमें इन हथियारों को नष्ट करना होगा। इसलिए हमारा देश आपको चेतावनी दे रहा है कि आप सभी हिजबुल्लाह से दूर हो जाएं। कृपया सुरक्षित इलाकों में चले जाएं।”