Hezbollah New Chief Killed: इजरायल से एक बड़ी खबर सामने आई है। कुछ ही दिन पहले हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को मौत के घाट उतार दिया गया था। इसके बाद हिजबुल्लाह का नया चीफ सैफुद्दीन को बनाया गया था। अब सैफिद्दीन को लेकर इजरायली मीडिया ने बड़ा दावा किया है। उसका कहना है कि हिजबुल्लाह के नए चीफ सैफिद्दीन को भी इजरायली सेना ने मार गिराया गया है।
दरअसल, इजरायल ने 27 सितंबर को हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को मौत के घाट उतार दिया था। नसरल्लाह लेबनान की राजधानी बेरूत में 50 फीट अंदर बने बंकर में था। इजराइल ने ऐसी मिसाइलों से हमला किया था, जो जमीन के अंदर जाकर विस्फोट करती हैं., ऐसे में बंकर में बैठे नसरल्लाह और उसके गैंग के लोगों को भारी नुकसान हुआ था।
अमेरिका ने घोषित किया था सैफिद्दीन को मोस्ट वांटेड
नसरल्लाह के मारे जाने के बाद हिजबुल्लाह (Hezbollah New Chief Killed) का अगला सरगना सैफुद्दीन को बनाया गया था, जिसे 2017 में अमेरिकी विदेश विभाग ने आतंकवादी घोषित किया था और मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल किया था। वह पहले भी इजरायल को धमकी देता रहता था। हालांकि अभी तक सैफिद्दीन के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इजरायल ने रात में किया था दावा
इजरायल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया गया कि हिजबुल्लाह के लिए मिसाइल बनाने के लिए शामिल सीनियर लड़ाके महमूद युसेफ अनीसी को मार गिराया। अनीसी 15 साल पहले हिजबुल्लाह में शामिल हुआ था और लेबनान में हिजबुल्लाह की एक्टिव लोगों में से एक था। उसके पास हथियार बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी थी।
यह भी पढ़ें- ईरान और इजरायल के बीच कभी थी गहरी दोस्ती, आखिर क्यों बन गए हैं जानी दुश्मन?
दावा किया गया कि सैफुद्दीन उस हमले में बाल-बाल बच गया था, जब नसरल्लाह मारा गया था। सफीउद्दीन नसरल्लाह का ही चचेरा भाई था। 1990 के दशक में ईरान से पढ़ाई पूरी करने के बाद उसे बेरूत वापस बुलाया गया था। सैफिद्दीन का भाई अब्दुल्ला भी तेहरान में हिजबुल्लाह का दूत है।