नेपाल ने भारत की मशहूर कंपनी MDH और Everest के मसालों के आयात और बिक्री पर बैन लगा दिया है। नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग (Department of Food Technology and Quality Control) का कहना है कि इन मसालों में अधिक कीटनाशक एथिलीन आक्साइड होने की आशंका के चलते यह फैसला लिया गया है।
नेपाल में MDH और Everest की बिक्री पर लगा बैन
नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग के प्रवक्ता मोहन कृष्ण महाराजन का कहना है कि एथिलीन आक्साइड से कैंसर होने का खतरा होता है। खाद्य सुरक्षा के मद्देनजर नेपाल में एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों के आयात और बिक्री पर एक हफ्ते पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया था। इन दोनों मशहूर कंपनियों के मसालों में एथिलीन आक्साइड के परीक्षण चल रहे हैं। अंतिम रिपोर्ट आने तक प्रतिबंध जारी रहेगा।
बता दें , कथित तौर पर कैंसर पैदा करने वाले पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल किए जाने के आरोपों के चलते सिंगापुर और हांगकांग में एमडीएच और एवरेस्ट मसालों के कुछ प्रोडक्ट्स की सेल पर रोक लगा दी गई थी। अब अमेरिका में भी इन्हें लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया। यही नहीं, मालदीव ने भी इन मसालों की बिक्री पर रोक लगा दी। हांगकांग के खाद्य नियामक सेंटर फार फूड सेफ्टी (सीएफएस) ने एमडीएच और एवरेस्ट के चार मसाला उत्पादों पर यह कहते हुए बैन लगा दिया था कि इन दोनों कंपनियों के मसालों में कीटनाशक, एथिलीन आक्साइड है, जिससे कैंसर होने का खतरा होता है। सिंगापुर की खाद्य एजेंसी ने एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों को वापस लेने का निर्देश दिया है।
इस तरह के आरोपों को एमडीएच और एवरेस्ट की ओर से निराधार करार दिया गया है। MDH और Everest ने अपने प्रोडक्ट्स में कैंसर पैदा करने वाले केमिकल के इस्तेमाल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ये दावे पूरी तरह से निराधार-झूठे हैं और इनका कोई ठोस सबूत नहीं है।
इससे पहले Everest की ओर से कहा गया था कि उसके मसाले सुरक्षित हैं और इनका निर्यात भारत के मसाला बोर्ड की लैब्स से जरूरी मंजूरी और अनुमोदन मिलने के बाद ही किया जाता है।