रूस की राजधानी मॉस्को में आतंकवादी हमला हुआ है। इस आतंकवादी हमले में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रूसी मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, रुस की राजधानी मॉस्को के पास बनी क्रोकस सिटी हॉल में कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था। आतंकवादी सुरक्षा बलों की वर्दी में हॉल में घुसे और कॉन्सर्ट के बीच में ही लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। आतंकियों ने हॉल में बम से भी धमाका किया। हमले के तुरंत बाद मौके पर पुलिस की विशेष टीम पहुंची। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। आईएस ने इस हमले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है।
तीन से चार आतंकियों ने दिया घटना को अंजाम
क्रोकस सिटी हॉल में तीन से चार आतंकियों ने एक साथ वहां मौजूद लोगों पर फायरिंग शुरू की दी। इस फायरिंग में 60 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई है। मौके पर मौजूद पुलिस की टीमों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
100 लोगों ने भाग कर बचाई जान
रुस के आपातकालीन सेवा मंत्रालय ने कहा कि हमले के दौरान लगभग 100 लोग थिएटर के तहखाने से भाग कर अपनी जान बचाई। बाकी के लोग छत पर छिप गए थे। वहीं, आपातकालीन सेवा मंत्रालय ने बताया कि रॉक बैंड के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को बनाया बंधक
हमले को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने विस्फोटक इस्तेमाल करके हॉल में धमाका किया। इससे हॉल में भीषण आग लग गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत से भारी धुआं बाहर निकल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया है। हालांकि, अभी तक बंधकों की स्थिति साफ नहीं है।
बढ़ाई गई सुरक्षा
रूस ने इस हमले की घटना को आतंकवादी हमला घोषित किया है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस घिनोने अपराध की निंदा करनी चाहिए। हमले के बाद मॉस्को में होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, रूसी एजेंसियों ने मॉस्को में हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए इस हमले को भयानक बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने की निंदा
इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,” हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ पीड़ित परिवारों के साथ हैं। दुख की इस घड़ी में भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।”