Whatsapp Blue Tick: मेटा WhatsApp को नया फीचर देने जा रहा है। जी हां अब इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह ही WhatsApp पर भी वेरिफिकेशन बैज यानी ब्लू टिक आने वाला है। हालांकि कंपनी का यह फीचर अभी कुछ लोगों के लिए ही उपलब्ध होगा। कंपनी के मुताबिक, वेरिफिकेशन बैज की सुविधा WhatsApp बिजनेस अकाउंट यूजर्स को मिलेगी।
क्या होता है Meta Verified?
Meta Verified अभी तक इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर असली और नकली की पहचान करने के लिए यूज किया जाता है। अब ये Meta Verified की सुविधा Whatsapp पर मिलेगी। जिसके जरिए आप रियल और फेक में अंतर जान पाएंगे। ब्लू टिक प्रोफाइल नेम के साथ ही दिखेगा। ये सुविधा अभी केवल WhatsApp बिजनेस अकाउंट के लिए होगी। यूजर्स को ब्लू टिक के लिए कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं। WhatsApp पर ब्लू टिक पाने के लिए यूजर के पास पहले बिजनेस अकाउंट होना चाहिए। सत्यापन वैकल्पिक होने के बावजूद अकाउंट की विश्वसनीयता और प्रामाणिकता बढ़ाने की संभावना है।
Mark Zuckerberg ने खुद दी जानकारी
Meta के इस फीचर के बारे में Mark Zuckerberg ने खुद जानकारी दी है। उन्होंने अपने WhatsApp चैनल पर इसे शेयर किया है। मेटा ने इस सर्विस को भारत और दूसरे देशों में लॉन्च कर दिया है।