Geyser: सर्दियों के मौसम में गीजर का इस्तेमाल आम बात है। लेकिन गीजर का सही तरीके से उपयोग करना बेहद जरूरी है। ताकि आप पूरे सीजन में गर्म पानी का आनंद ले सकें और किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इंस्टॉलेशन करें चेक
गीजर की इंस्टॉलेशन हमेशा किसी प्रोफेशनल प्लंबर से ही कराएं। खुद से इंस्टॉल करने पर लीकेज और अन्य समस्याएं हो सकती हैं, जो सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकती हैं। वहीं, अगर आपके घर पहले से गीजर लगा हुआ है तो उसकी इंस्टॉलेशन भी चेक कर लें कि कहीं से वो लीक तो नहीं हो रहा।
कैसा है पानी का प्रेशर
गीजर चालू करने से पहले ये देख लें कि पानी का प्रेशर कैसा है। सही पानी के प्रेशर पर ही इसे चलाएं। बहुत ज्यादा या बहुत कम पानी का दबाव गीजर की एफिशिएंसी को कम कर सकता है और उसे जल्दी खराब कर सकता है।
वायरिंग की जांच
गीजर के तारों को समय समय पर चेक करते रहें। खराब तारों से शॉर्ट सर्किट का खतरा रहता है, जिससे किसी दिन बड़ी घटना भी हो सकती हैं।
थर्मोस्टेट की सेटिंग
थर्मोस्टेट को मीडियम टेम्परेचर पर सेट करें। बहुत ज्यादा टेम्परेचर पर पानी गर्म होने से जलने का खतरा रहता है, इसलिए इसे हमेशा मीडियम टेम्परेचर पर ही रखें।
गीजर की सफाई
नए सीजन में गीजर स्टार्ट करने से पहले इसकी अच्छे से सफाई करें। गंदगी और जमाव से गीजर की काम करने की पावर कम हो जाती है और बिजली की खपत बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में खत्म हुआ इस दमदार कंटेस्टेट का सफर, जानें कौन हुआ बाहर
वेंटिलेशन
गीजर को ऐसी जगह लगाएं, जहां अच्छा वेंटिलेशन हो। इससे गीजर लंबे समय तक सही तरह से काम करता है और गैस के जमा होने का खतरा भी नहीं रहता।
सर्विसिंग
गीजर की साल में कम से कम एक बार सर्विसिंग जरूर करवाएं। इससे न केवल गीजर की काम करने की पावर बढ़ती है बल्कि उसकी लाइफ भी बढ़ जाती है।