रिलायंस जियो ने अपने कई प्रीपेड और पोस्टपेड टैरिफ प्लान के प्राइज को बढ़ा दिया है, जो कहीं न कहीं जियो का सिम यूज करने वाले यूजर्स के लिए एक बुरी खबर हो सकती है। ये बढोतरी प्रीपेड प्लान के साथ-साथ पोस्टपेड और अतिरिक्त डेटा वाले प्लान में भी कई गई है। वहीं, अब कंपनी इस चेंज को 3 जुलाई से लागू भी कर देगी। चलिए जानते हैं इन प्लान्स की नई रेट लिस्ट के बारे में…
399 वाला रिचार्ज हुआ 50 रुपये महंगा
कंपनी ने सबसे सस्ते एक महीने के रिचार्ज वाले प्लान में 34 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह 155 रुपये का था, जो अब 189 रुपये का हो गया है। इसी प्रकार 399 रुपये वाला प्लान 449 का हो गया है। 479 रुपये वाला (दो महीने वाला) प्लान 579 रुपये का और 533 रुपये वाला प्लान 629 रुपये का हो गया है।
सालाना प्लान पर बढ़े इतने रुपये
सालाना प्लान पर भी 340 रुपये से 600 रुपये तक बढोतरी की गई है। 1559 रुपये वाला प्लान 3 जुलाई से 1899 रुपये में मिलेगा। वहीं, 2999 रुपये वाला प्लान 600 रुपये से बढ़कर 3599 रुपये का हो गया है।
डेटा भी हुआ महंगा
कंपनी ने अपने डेटा वाले प्लान भी महंगे कर दिए हैं। 15 रुपये वाला प्लन अब 19 रुपये में मिलेगा। इसमें 1 GB डेटा मिलता है। 25 रुपये वाला 29 में और 61 रुपये वाला 69 रुपये में मिलेगा। 25 रुपये वाले में 2 GB और 61 रुपये वाले में 6 GB डेटा मिलता है।
पोस्टपेड प्लान में भी बढ़ोतरी
कंपनी ने अपने पोस्टपेड प्लान भी महंगे कर दिए हैं। 299 रुपये वाला प्लान अब 349 रुपये का मिलेगा। वहीं, 399 रुपये वाला प्लान 449 रुपये में दिया जाएगा। इनके भी नए बिल 3 जुलाई से लागू होंगे।
दो नई एप्लिकेशन की लॉन्च
रिचार्ज में बढ़ोत्तरी के बाद जियो ने JioSafe और Jio Translate भी लॉन्च किया है। JioSafe कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए खए सेफ एप्लिकेशन है। इसके लिए मंथली 199 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, Jio Translate 99 रुपये मंथली में दिया जाएगा। इसमें वॉइस कॉल, वॉइस कॉल, टेक्स्ट और इमेज Translate करने वाला एप्लिकेशन है।