AMU: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीसी को लेकर चल रही उहापोह आखिरकार खत्म हो गई है। राष्ट्रपति ने AMU के नए वीसी का एलान कर दिया है। प्रोफेसर नईमा खातून को यूनिवर्सिटी का नया वीसी बनाया गया है। विश्वविद्यालय ने अपने 103 साल के इतिहास में पहली बार एक महिला कुलपति को नियुक्त किया है।
कौन हैं नईमा खातून
प्रोफेसर नईमा खातून ने पॉलिटिकल सायकोलॉजी में PhD की है। उन्होंने दुनिया के कई देशों में पॉलिटिकल सायकोलॉजी पर लेक्चर दिए हैं। नईमा खातून बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज रहीं हैं। उन्होंने दो बार वीमेंस कॉलेज छात्रसंघ का भी नेतृत्व किया है। इसी समय नईमा में नेतृत्व क्षमता का विकास हुआ, वो अब्दुल्ला हॉल और सरोजिनी नायडू हॉल की सीनियर मॉनिटर रहीं। वह 1988 से टीचिंग कर रहीं हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीमेंस कॉलेज में अध्यापन के अलावा उन्होंने अफीका के National University of Rwanda, Central Africa में भी अध्यापन कार्य किया है।