Budaun Double Murder Case: बदायूं जघन्य हत्याकांड के बाद बदायूं के लोग सदमे में हैं। बदायूं में दोनों बच्चों की हत्या को लेकर 24 घंटे के बाद भी इसके पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। दोनों बच्चों के हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में चार टीमें बनाई गयी हैं। उधर बदायूं डीएम ने मासूम बच्चों के हत्यारें साजिद के एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिये हैं। 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये गये हैं।
वहीं अब दोनों मासूम बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गयी है। दो डॉक्टरों के पैनल ने बच्चों का पोस्टमार्टम किया है। दोनों मासूम बच्चों की शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दोनों बच्चों आयुष, आहान पर मल्टीपल शार्प वेपन से वार किया गया था। बड़े बेटे आयुष की बॉडी पर 14, आहान की बॉडी पर 9 वार किए गए। दोनों की बॉडी पर साजिद ने टोटल 23 वार किए। गर्दन पर वार करने के बाद दोनों की बॉडी पर पीठ, छाती, और पैरों पर मल्टीपल शार्प वेपन से वार किए गए। पैरों पर इस तरह के वार हैं जब कोई भाग रहा हो और उस समय उस पर वार किए गए हो। साथ ही एनकाउंटर में मारे गए आरोपी साजिद की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसको तीन गोलियां लगी थी।
हत्या के आरोपी साजिद को पुलिस ने मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया। लेकिन, उसके भाई जावेद को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है।