Maulana Tauqeer Raza: इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के मुखिया मौलाना तौकीर रजा खान को लेकर कोर्ट सख्त हो गया है. इस शख्स को बरेली दंगों का मास्टरमाइंड माना जाता है. बरेली में एडीजे प्रथम फास्ट ट्रैक कोर्ट ने तौकीर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.
मौलाना को 13 मार्च तक पेश करना होगा
आदेश के मुताबिक मौलाना को 13 मार्च तक पेश करना होगा और इसकी जिम्मेदारी सीओ सिटी प्रथम की होगी. बता दें, कोर्ट ने मौलाना को समन जारी किया हुआ था. लेकिन पुलिस द्वारा कई चक्कर लगाने के बाद भी मौलाना अपने घर पर नहीं मिले.
घर से गायब है मौलाना
पुलिस के मुताबिक मौलाना के घर पर कई दिनों से ताला लटका हुआ है. ना कोई परिजन मिलता और ना ही फोन नंबर चलता है. बताया जा रहा है कि मौलाना दिल्ली में हैं. हालांकि अब मौलाना की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
2010 के बरेली दंगे
कोर्ट ने इस शख्स को 2010 के बरेली दंगों का मास्टरमाइंड करार दिया है. उस समय जुलूस-ए-मोहम्मदी के समय शहर में दो कम्युनिटी के बीच हिंसा भड़क गई थी. दंगाइयों ने कई दुकानों में आग लगा दी थी. मामला भड़कता देख शहर में स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए थे.
तब इलाके में बढ़ती साम्प्रदायिकता ने माहौल बहुत नाजुक कर दिया था. कई दिन तक तो कर्फ्यू लगाना पड़ा था. मौलाना तौकीर रजा खान को इसके पीछे का मास्टरमाइंड माना गया है.
इंस्पेक्टर को भी आड़े हाथों लिया
क्योंकि मौलाना समन के बावजूद पेश नहीं हो पाए हैं इसलिए कोर्ट ने ये केस देख रहे इंस्पेक्टर को भी आड़े हाथों लिया है. ये पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी हैं. उनके खिलाफ दंड और डिपार्टमेंट एक्शन लेने के आदेश दे दिए गए हैं.