उत्तर प्रदेश में विधान परिषद उप चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। ये सीट स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई थी। स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यकाल जुलाई 2028 तक था। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अभी फरवरी में समाजवादी पार्टी के साथ-साथ विधान परिषद से भी इस्तीफा दे दिया था।
विपक्ष ने नहीं उतारा प्रत्याशी
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बहोरन लाल मौर्य ने अपना नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान विपक्ष ने मैदान में कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा था, क्योंकि भाजपा के पास ही उम्मीदवार जिताने के वोट हैं। 100 सदस्यों की विधान परिषद में बीजेपी के 78, समाजवादी पार्टी के 10, बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल),निषाद पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और सुहेलदेव समाजवादी पार्टी के 1-1, जनसत्ता लोकतांत्रिक दल और शिक्षक दल का 1-1 और चार निर्दलीय सदस्य हैं।
विधायक रह चुके हैं बहोरन लाल मौर्य
भाजपा के निर्विरोध चुने एमएलसी बहोरन लाल मौर्य बरेली की भोजेपुरा सीट से दो बार के विधायक रह चुके हैं। लेकिन, साल 2022 के विधान सभा चुनाव में वो समाजवादी पार्टी के शहजिल इस्लाम से चुनाव हार गए थे।