Kunvar Sarvesh Singh: भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का 20 अप्रैल को निधन हो गया। कैंसर से पीड़ित कुंवर सर्वेश सिंह ने दिल्ली के AIIMS में अपनी आखिरी सांस ली। भाजपा ने उन्हें मुरादाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था। इस सीट पर 19 अप्रैल को मतदान किया गया था। पीएम मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जताया और कहा, “उनका जाना पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है।” ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या मुरादाबाद लोकसभा सीट में फिर से चुनाव होगा?
दरअसल, मुरादाबाद के ‘टाइगर’ और भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर सर्वेश सिंह ने निधन से काउंटिंग और चुनाव की प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अगर लोकसभा चुनाव 2024 में स्वर्गीय कुंवर सर्वेश सिंह जीते तो ये सीट रिक्त घोषित कर दी जाएगी और यहां दोबारा से चुनाव होगा, लेकिन अगर वो चुनाव हार गए तो जीते हुए कैंडिडेट को सांसद माना जाएगा और चुनाव प्रक्रिया भी पूरी मानी जाएगी।
कौन थे कुंवर सर्वेश सिंह
बता दें, सियासी गलियारों में कुंवर सर्वेश सिंह वो नाम थे, जिसकी गिनती उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में होती थी। उन्हें मुरादाबाद का बाघ कहा जाता था। वह चार बार विधायक और एक बार सांसद भी रह चुके हैं। मुरादाबाद से साल 2014 में उन्होंने सासंद का चुनाव जीता था। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें सपा उम्मीदवार एसटी हसन ने हराया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से अपने टाइगर नेता पर भरोसा जताया और 2024 के लोकसभा चुनाव का टिकट दिया था।