Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर से बीजेपी की प्रत्याशी और मौजूदा सांसद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के अलावा भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं, नामांकन से पहले केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भगवान शिव के मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना भी की।
डिप्टी सीएम का विपक्ष पर वार
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान के लोग वोट जिहाद कभी स्वीकार नहीं करेंगे। आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन को इसका खामियाजा भुगतान पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने बस जनता को ठगने का काम किया है। सत्ता में रहने के बाद भी आज तक कोई विकास का कार्य नहीं किया। अब ये लोग झूठे वादे और दावे करके सत्ता में आने की कोशिश कर रहे हैं।