उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से जुनाव जीते सपा के अफजाल अंसारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी की बदौलत प्रदेश में भाजपा को 30 सीटें मिली हैं, अगर सीएम योगी ने मेहनत नहीं की होती तो ये संख्या और भी ज्यादा घट जाती। अफजाल ने कहा कि पीएम मोदी का जादू खत्म हो गया है। योगी आदित्यनाथ ने यूपी में बीजेपी को संभाल रखा है।
सपा के नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी का जादू अब खत्म हो चुका है। योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश संभाल लिया। मोदी तो बनारस से सटी तीनों सीट हार गए। लेकिन अंतिम चरण में योगी के प्रयास से बनारस जीते। योगी मजबूती से ना लगते तो मोदी हार जाते।
गाजीपुर में फिर जीते अफजाल
गौरतलब है कि गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पारसनाथ राय को पराजित कर बड़ी जीत हासिल की है। अफजाल अंसारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के पारसनाथ राय को 1,24,861 मतों के अंतर से हराया है। अफजाल को 5,39,912 वोट मिले, जबकि राय को 4,15,051 मत मिले। वहीं, बसपा के उमेश कुमार सिंह को 1,64,964 मत से संतोष करना पड़ा। वह तीसरे नंबर पर रहे।
बता दें,लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सामने आ चुका है। यूपी की 80 सीटों में से सपा ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि, बीजेपी को 33 सीटें मिली हैं। वहीं, कांग्रेस को 6 सीट, रालोद को 2 सीट, आजाद समाज पार्टी और अपना दल (एस) को एक-एक सीट हासिल हुई है। मायावती की पार्टी बसपा का खाता नहीं खुला है।