शादी को लेकर हर किसी के अलग ख्वाब होते हैं। चाहे लड़का हो या फिर लड़की हर किसी के अपने पार्टनर को लेकर अरमान होते हैं, लेकिन क्या हो जब आपका होने वाला जीवन साथी बीच शादी में ही आपसे शादी करने से इंकार कर दें? और वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि आपने शादी में उसे कम जेवर दिए। पढ़ने में थोड़ा अजीब है, लेकिन सच है। यूपी के लखीमपुर खीरी से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पकरिया गांव में कम जेवर मिलने से दुल्हन ने शादी करने से ही इंकार कर दिया। लोगों के काफी मानाने के बावजूद दुल्हन नहीं मानी और अपनी जिद्द पर अड़ी रही। इसके बाद दूल्हे पक्ष के लोग बारात लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की।
जानें पूरा मामला
दरअसल, थाना खमरिया क्षेत्र में गांव कलुआपुर निवासी राधेश्याम अपने पुत्र शिवकुमार की बरात लेकर गुरुवार को पकरिया गांव पहुंचा था। यहां उनकी बरात दुलारे के घर आई थी। बड़े ही धूमधाम के साथ बरात का भव्य स्वागत किया गया। सभी लोग बेहद खुश थे। नाच गाकर अपनी खुशी का इजहार भी कर रहे थे। इसी दौरान लड़के वालों ने दुल्हन के लिए एक लाख रुपये में मंगलसूत्र, पायल, झुमकी, कुंडल आदि जेवर लाए थे। 32 हजार रुपये के कपड़े भी थे। देर रात जब जेवर दुल्हन के पास भेजे गए, तब दुल्हन ने कम जेवर आने की बात कहते हुए शादी करने से ही इंकार कर दिया।
पुलिस ने कराया समौता
दुल्हन के मना करने के बाद हंसी खुशी के माहौल में हंगामा शुरू हो गया। देर रात तक रिश्तेदार और परिवार के लोगों में मान मनौव्वल का दौर चलता रहा, लेकिन दुल्हन ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया और अपनी जिद्द पर अड़ी रही। इसके बाद शुक्रवार को सुबह होते ही दूल्हे पक्ष के लोगों ने दुल्हन पक्ष के लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। बाद में दुल्हन के पिता को थाने बुलाकर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया, जेवर बाद में बनाकर देने की बात कही गई। इसके बाद बारात वापस दुल्हन के घर गयीऔर शादी की रस्में पूरी कराई गई। इस दौरान पुलिस कर्मी भी मौके पर शादी में मौजूद रहे।