Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में लोकसभा चुनाव अब और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है। यहां बसपा ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए बीजेपी नेता के बेटे को ही चुनावी मैदान में उतार दिया। मायावती ने प्रथमेश मिश्रा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वह सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं। उनके पिता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी बीजेपी के नेता हैं और कौशांबी लोकसभा के प्रभारी भी हैं।
दरअसल, बहुजन समाज पार्टी का दामन छोड़कर ही शिव प्रकाश सेनानी कुछ साल पहले भाजपा में आए थे। तब से बराबर पार्टी में सक्रिय हैं। पार्टी ने उनको प्रदेश कार्य समिति का सदस्य भी बनाया है। वह समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय रहते हैं। अपने पिता चंद्र दत्त सेनानी के नाम से ट्रस्ट बनाकर विविध कार्यक्रम करते रहते हैं।
वहीं, इस दौरान बसपा प्रत्याशी प्रथमेश का कहना है कि वह अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर रहे हैं। भाजपा नेता शिव प्रकाश सेनानी का कहना है कि वह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। बेटा अगर बसपा से चुनाव लड़ रहा है तो यह उसका अपना व्यक्तिगत निर्णय है।