Lok Sabha Election 2024: वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी लगातार तीसरी बार सांसद बने हैं। इसी के चलते क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल और काशी के जनप्रतिनिधि के साथ ही प्रमुख पदाधिकारियों ने लोकसभा निर्वाचन 2024 का प्रमाण-पत्र उन्हें सौंपा।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लगातार तीसरी बार वाराणसी से सांसद का चुनाव जीत लिया। उन्होंने कांग्रेस के अजय राय को लगभग डेढ़ लाख वोटों से हराया। पीएम मोदी को भले ही वाराणसी से जीत मिल गई हो, लेकिन इससे ज्यादा चर्चा उनके जीत के अंतर को लेकर हो रही, क्योंकि इस दफा जीत का मार्जिन 2014 और 2019 के मुकाबले काफी कम है। साल 2014 में पीएम मोदी की जीत का मार्जिन 3.71 लाख वोटों का था। जबकि पांच साल बाद यह मार्जिन बढ़कर 4.79 लाख वोटों का हो गया था। 6 लाख से अधिक वोट पाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी की जीत का मार्जिन इस बार घटकर डेढ़ लाख वोटों तक आ गया।
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुल पांच विधानसभा सीटें हैं। इन सीटों की बात करें तो बीजेपी ने 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी. ‘द क्विंट’ की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी को 2019 के मुकाबले 2024 लोकसभा चुनाव में वाराणसी की हर विधानसभा सीट पर कम वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस ने 2019 की तुलना में पांचों विधानसभा सीटों पर अपने प्रदर्शन को सुधारा है।
वहीं, इसमें सबसे अहम है रोहनिया और सेवापुरी विधानसभा। रोहनिया में जहां अजय राय को 2019 में करीब 17 हजार 779 वोट मिले थे, वहीं, इस बार उन्होंने यहां एक लाख से अधिक वोट हासिल किए। सेवापुरी में कांग्रेस को 2019 में 8,685 वोट मिले थे जबकि इस बार वोटों की संख्या बढ़कर 86,751 हो गई।