Lok Sabha Election 2024: गौतमबुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में लोगों से वोट डालने की अपील भी की। साथ ही उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और सिकंद्राबाद के विकास कार्यों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि आज गौतमबुद्ध नगर की तस्वीर बदल चुकी है।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। ऐसे में जिन सीटों पर वोटिंग होगी, वहां चुनाव प्रचार थम गया है। लेकिन गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां जारी हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि पहले गौतबुद्ध नगर की कोई पहचान नहीं थी, लेकिन आज जेवर में एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है। 80 करोड़ लोग देश में पिछले 4 साल से मुफ्त राशन की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं।
इस दौरान सीएम योगी नि विपक्ष पर भी जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सोचने वाली बात है, यहां पहले क्यों कोई सीएम नहीं आता था? क्योंकि उन्हें पता होता था कि उन्होंने यहां का कोई विकास नहीं किया है। जनता के बीच पहले डर का माहौल था, पहले उद्यमी परेशान था, उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था, लेकिन आज सभी लोग खुलकर अपनी जिंदगी जी रहे हैं। उन्हें कोई डर नहीं है। आज पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा की अपनी एक अलग पहचान है।