दिल्ली एनसीआर में आज सुबह एक बड़ी खबर सामने आई। दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि 50 से अधिक स्कूलों को ऐसे धमकी भरे ईमेल मिले हैं। धमकी भरे ईमेल द्वारका के DPS, मयूर विहार के मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल के अलावा नोएडा के डीपीएस जैसे हाई प्रोफाइल स्कूलों व अन्य स्कूलों को मिले हैं।
बम की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। डीसीपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, संस्कृति स्कूल में जांच पूरी हो गई है और उसे आउट ऑफ डेंजर घोषित कर दिया गया है. जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। अभी पुलिस दूसरे स्कूलों की भी चैकिंग भी कर रही है।
बम की सूचना के बारे में दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की ओर से जानकारी दी गई है कि उन्हें अभी तक 60 स्कूलों से फोन आया है, जिन्हें बम की धमकी भरा ई-मेल पहुंचा है.।
वहीं, मीडिया से बात करते हुए दिल्ली डीसीपी अपुर्वा गुप्ता ने जानकारी दी है, “अभी सुबह से कई स्कूल में ईमेल मिला है। स्कूल को खाली कराया जा रहा है। अभी भी सूचना आ रही है। अभी तक जो पता चला है सारे ईमेल का कंटेट एक है।”
दिल्ली के द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में भी बम की धमकी मिली है। संस्कृति स्कूल और पुष्प विहार स्थित एमिटी स्कूल को भी ईमेल के जरिए धमकी दी गई है। दिल्ली के अलावा नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
स्कूलों को धमकी भरा मेल आने के बाद पुलिस प्रशासन व स्कूल प्रशासन एलर्ट मोड पर आ गया है। कई स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला गया व बच्चों की छुट्टी कर दी गई। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है।
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बुधवार सुबह दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल किए गए. ईमेल के IP एड्रेस से लगता है कि ये ईमेल देश के बाहर से किए गए हैं। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है। मौके पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। तलाश जारी है।
वहीं, इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “कल ही बीजेपी के प्रवक्ता ने बम से जुड़ा ट्वीट किया और आज कॉल आ रहे हैं ये एक बड़ा इत्तेफाक है. बीजेपी के प्रवक्ता अपने ट्वीट में कहते हैं कि इस तरह की मैसेजिंग आने वाली है कि अपनी सीट के नीचे देखिए बम हो सकता है और अगले दिन इस तरह की कॉल आ रही है. अगर दिल्ली पुलिस एक दो दिन में ऐसे ही लोगों को ले आती है तो ठीक है और अगर ऐसा ना हुआ तो समझ सकते हैं इसके पीछे कौन लोग हैं? ये एक बड़ा इत्तेफाक है। “
रूस का है IP एड्रेस
सूत्रों का कहना है कि, धमकी वाले सभी मेल का पैटर्न एक जैसा ही है। शुरुआती जांच से पता चला है कि ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया आईपी ऐड्रेस रूस का था। दिल्ली पुलिस को संदेह है कि आईपी एड्रेस को वीपीएन के जरिए छुपाया जा सकता है।
पुलिस अब ईमेल एड्रेस के आईपी एड्रेस को ट्रैक कर रही है। सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया है कि इस तरह के ईमेल आमतौर पर वीपीएन कनेक्शन का उपयोग करके भेजे जाते हैं ताकि असली आईपी एड्रेस को छुपा सकें। जांच टीम के सूत्रों का यह भी कहना है कि धमकी भरा मेल भेजने के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल किया गया हो सकता है।