वृंदावन में होली का त्योंहार मनाने विश्वभर से लोग आ रहे हैं। इस दौरान व्यवस्था का भी बड़ा सवाल पैदा हो जाता है। भीड़ का मैनेजमेंट आसान नहीं होता। दो दिन पहले ही श्री द्वारकाधीश मंदिर में हड़कंप मच गया। दरअसल, श्री द्वारकाधीश मंदिर में लाइसेंसी बंदूक को चेक करते समय दो फायर हो गए। इससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई।
हादसे में बचे लोग
इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है। ये पूरा हादसा मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका है। सीसीटीवी की फुटेज को कुछ लोगों ने डिलीट करने की भी कोशिश की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री द्वारकाधीश मंदिर के पास लाइसेंसी बंदूक है। हाल ही में मंदिर के अधिकारी ने बंदूक की साफ-सफाई करवाई थी। बंदूक की सफाई के बाद उसे चेक करने के लिए अधिकारी ने होली गेट स्थित एक हथियार की दुकान के कर्मचारी को मंदिर में बुलाया। उस समय श्री द्वारकाधीश मंदिर में संध्या दर्शन करने भक्तजनों की भारी भीड़ थी। दर्शन बंद होते ही मंदिर के रोकडिया सत्यनारायण और अधिकारी डॉ अशोक वैद्य ने बंदूक को चेक कराने के लिए उस कर्मचारी को मंदिर की बंदूक दे दी।
बिना कुछ सोचे-समझे कर दी फायरिंग
कर्मचारी ने बिना कुछ सोचे समझे श्रद्धालुओं के रहते ही बंदूक में कारतूस भरकर उसको चेक करना शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान उसने दो गोलियां चलाई। अचानक हुई फायरिंग से मंदिर आए श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। मौके पर पुलिसकर्मी भी पहुंचे। पुलिस ने मंदिर प्रबंधन के दोनों अधिकारियों को जमकर सुनाया।
जब गोली चलने की घटना की जानकारी मंदिर के महंत को लगी तो उन्होंने जांच करने के लिए कमेटी को मथुरा भेजा दिया है। गुरुवार को कमेटी के सदस्य मथुरा पहुंचे और मंदिर के अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली। यह भी कहा जा रहा है कि मंदिर प्रबंधक ने लंबे समय से बंदूक के लाइसेंस को रिन्यू नहीं कराया है।