यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां कैदियों को लेकर जा रही वैन में अचानक आग लग गई, जिस कारण मौके पर ही हड़कंप मच गया। इसके बाद जैसे तैसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बता दें, यह आग बीच सड़क पर राजभवन गेट नंबर 14 के सामने लगी थी। कैदी वैन में 9 महिला कैदी और महिला पुलिसकर्मी मौजूद थीं।
राजभवन की सुरक्षा अधिकारी प्रभारी मिथलेश कुमार सिंह के मुताबिक, महिला कैदी वैन में आग लगने के कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा गया। आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस टीम को दी गई। राजभवन में लगी फायर सिस्टम को एक्टिव करने के साथ ही जलती वैन से महिला कैदियों को बाहर निकाला गया और फिर जाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिथलेश कुमार सिंह ने कहा कि वैन में 9 महिला कैदी, 14 स्टाफ और एक ड्राइवर समेत कुल 24 लोग सवार थे। ऐसे में अगर आग में समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ी घटना घट सकती थी। बता दें, पलिस टीम द्वारा वैन में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।