यूपी की नगीना लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद अयोध्या पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अयोध्या लोकसभा चुनाव में अयोध्यावासियों ने बहुत बड़ा काम किया है। इससे यह स्पष्ट हो गया कि धर्म अब राजनीति से दूर रहे, तो ज्यादा अच्छा है क्योंकि अब बुनियादी मुद्दों पर बात होनी चाहिए।
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि रोजगार और महंगाई पर बात होनी चाहिए। धर्म आदमी का व्यक्तिगत अधिकार है, कोई किसी धर्म में आस्था रखे। चाहे हिंदू, इस्लाम, ईसाई, सिख और जैन धर्म राजनीति में न लाया जाए, तो बहुत अच्छा होगा। इससे जनता के मुद्दों पर बात हो सकेगी।
उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद चुनाव जीत गए। चंद्रशेखर को कुल 5,12,552 वोट मिले। बीजेपी के ओम कुमार को 3,61,079 और समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार को 1,02,374 लोगों ने वोट किया. बहुजन समाज पार्टी के सुरेंद्र पाल सिंह 13,272 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे। चंद्रशेखर ने 1,51,473 वोटों से जीत हासिल की।
बता दें, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर दलित राजनीति के युवा और चर्चित चेहरा हैं। लंबे समय से तैयारी कर रहे चंद्रशेखर मुस्लिम मतों में बड़ी पकड़ का दावा करते हैं। वह दलितों में भी लंबे समय से होमवर्क कर रहे थे।