Shambhavi Choudhary: शांभवी चौधरी, जेडीयू मंत्री अशोक कुमार चौधरी की बेटी और NDA की सबसे युवा दलित उम्मीदवार हैं। शांभवी की उम्र महज 25 वर्ष है। वे बिहार के समस्तीपुर की दलित आरक्षित सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं। इससे पहले इस सीट पर चिराग के चचेरे भाई प्रिंस राज का दबदबा था। मौजूदा वक्त में शांभवी पटना के ज्ञान निकेतन स्कूल में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त हैं।
कौन हैं शांभवी चौधरी?
शांभवी चौधरी मंत्री की बेटी होने के साथ-साथ पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल की बहू भी हैं। उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है, साथ ही एमिटी यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में पीएचडी की डिग्री भी ली है। फिलहाल, वे पटना के ज्ञान निकेतन स्कूल में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त हैं। शांभवी सामाजिक कार्यों में भी एक्टिव रहती हैं। उनके दादा महावीर चौधरी कांग्रेस से बिहार के पूर्व मंत्री थे। उनकी शादी अशोक चौधरी के बेटे शायन कुणाल से हुई है।
भावुक हो गए थे पिता
समस्तीपुर से टिकट मिलने के बाद शांभवी चौधरी सीधा अपने पिता अशोक चौधरी से मिलने पहुंची थीं। उन्होंने सबसे पहले पिता से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान पिता और बेटी दोनों भावुक नजर आए। दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडियो पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में पिता अशोक ने शांभवी को कहा, ‘ये तो तुम्हारा ड्रीम था, जो अब सच हो रहा है।’
दरअसल, अशोक चौधरी और शांभवी काफी समय से 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट पाने का प्रयास कर रहे थे। अशोक चाहते थे कि शांभवी जमुई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। बेटी को टिकट मिलने पर पिता अशोक काफी भावुक नजर आए थे। अब देखना होगा कि शांभवी चौधरी को समस्तीपुर की जनता का प्यार मिलता है या नहीं।