Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरेली पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस आपकी संपत्ति को लूटकर अपने वोटबैंक को दे देगी। मां-बहनों के मंगलसूत्र पर भी कांग्रेस की नजर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और सपा अच्छे से जानती हैं कि अगर वो सत्ता में आई तो कहां और किसका विकास करना है। पीएम ने कहा कि आपने जो संपत्ति अपने बच्चों के लिए जुटाई है। अगर ये सरकारें सत्ता में आई तो बच्चों के बजाएं आपकी संपत्ति इनके कब्जे में चली जाएंगी। ये टैक्स ऐसा लगाएंगे कि वो संपत्ति जब्त हो जाएगी। आपने चार कमरों का घर बनाया हो। उसमें से दो कमरे दो कमरे कांग्रेस-सपा सरकार ले ही लेंगी। आपके पास अगर 10 बीघा जमीन है तो आप चाहते होंगे की पांच बीघा आपके बेटे और बेटियों को मिले, लेकिन ये सब लूटकर अपनी वोटबैंक को बांटेंगे।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस का इरादा मंगलसूत्र छीनने का है। इतना ही नहीं अगर पिछड़े परिवारों में दो लोग नौकरी में है, तो कांग्रेस उसे भी छीन लेगी और उन्हें देगी,जिनपर कांग्रेस के मुताबिक देश के संसाधनों पर पहला हक है। ये सपा और कांग्रेस आज इसलिए वोट मांग रहे हैं, क्योंकि ये सिर्फ और सिर्फ धर्म की जाति करना चाहते हैं।