Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। अब तीसरे चरण को लेकर रानजीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने बरेली पहुंचे। यहां उनका यह पहला रोड शो है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। रोड शो के रूट पर बैरिकेडिंग की गई है।
बरेली में पीएम मोदी के रोड शो के रूट पर दोनों तरफ समर्थकों की भीड़ जुटी है। कई जगह मंच बनाए गए, जहां से लोगों ने पीएम मोदी का पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। रोड शो का मार्ग पूरी तरह भगवामय दिख रहा है। मकान के बाहर श्रीराम लिखवाया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बरेली में रोड शो के दौरान कुछ कहा नहीं, लेकिन इशारों-इशारों में ही जनता से भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन में वोट डालने की अपील जरूरी की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में एक टॉर्चनुमा कमल का फूल था, वह लगातार इस चिह्न को हिलाते दिखाई दिए। सीएम योगी के हाथ भी भाजपा का चुनाव चिह्न रहा। सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इस रोड शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इन्हें बैरियर लगाकर रोक दिया गया। उन सभी ने आम लोगों की तरह खड़े होकर पीएम मोदी का रोड शो देखा।