lok sabha Election 2024 को लेकर पीएम मोदी पश्चिम यूपी को साधने आ रहे हैं। दोपहर को पीएम सहारनपुर में रैली करेंगे। इसके बाद सीधा वह गाजियाबाद में शाम को रोड शो करेंगे। जिसको लेकर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है।
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, दोपहर 1 बजे के बाद लाल कुऑ और साजन मोड़ से चौधरी मोड़, वसुंधरा पुल से मोहननगर, आत्माराम स्टील तिराहा से डायमण्ड तिराहा, तुलसी निकेतन से करनगेट गोलचक्कर, एएलटी चौराहा से मेरठ तिराहा, सीमापुरी से मोहननगर, जलनिगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा के रास्तों पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
वहीं, दोपहर 2 बजे से आनंद विहार से मोहननगर, सीमापुरी से मोहननगर, लोनी और तुलसी निकेतन से करनगेट गोलचक्कर, एएलटी से मेरठ तिराहा, डासना पुल से हापुड़ चुंगी, लाल कुऑ से चौधरी मोड़, जलनिगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा तक की बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
दोपहर 3 बजे के बाद राकेश मार्ग से चौधरी मोड़, लोहिया नगर तिराहा से पुराना बस अड्डा, आरडीसी पुल हापुड़ चंगी साइड से पुराना बस अड्डा, सिहानी गेट थाना के सामने से पुराना बस अड्डा, घूकना मोड़ से मेरठ तिराहा, सिद्धार्थ विहार चौराहा से मेरठ तिराहा, बसंत चौक से मालीवाड़ा, रमते राम रोड से मालीवाड़ा, रमते राम रोड से चौधरी मोड़ और घण्टाघर, गऊशाला फाटक से दूधेवश्रनाथ मंदिर, विजयनगर धोबी रेलवे पुल घाट से चौधरी मोड़, मेरठ तिराहा यू-टर्न से हापुड़ तिराहा, नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा, रोटरी गोलचक्कर से हिण्डन रिवर मेट्रो स्टेशन तक निजी वाहनों का आवागमन प्रतिंबिधत रहेगा।