PM Modi in Kanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर में रोड शो हुआ। ये रोड शो गुमटी इलाके से शुरू हुआ जो कि 1.8 किमी दूर खोया मंडी पर जाकर समाप्त हुआ। खास बात ये है कि पीएम मोदी ने रोड शो के बीच गुमटी गुरुद्वारे में मत्था भी टेका। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी और भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी भी साथ रहे।
भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर से रमेश अवस्थी को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि इंडिया गठबंधन ने यहां से आलोक मिश्रा को चुनाव टिकट दिया है। ऐसे में पीएम मोदी ने आज बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया और साथ ही उनके पक्ष में वोट डालने की अपील भी की।
चौथे फेज में 13 सीटों पर मतदान
वहीं, चौथे चरण (13 मई) में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में मतदान किया जाएगा।