PM Modi rally in Aligarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को नुमाइश मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह अलीगढ़ और हाथरस लोकसभा सीट के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट डालने की अपील भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे, जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान हो चुका है। ऐसे में अब दूसरे चरण में होने वाले मतदान से पहले जनता को लुभाने के लिए पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नुमाइश मैदान में अलीगढ़ और हाथरस लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी दोपहर 1.50 पर नुमाइश मैदान पहुंचेंगे। यहां से 1.55 पर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। फिर वह दोपहर 2 बजे से 2.40 तक जनसभा को संबोधित करेंगे। 2.55 बजे पीएम प्रधानमंत्री सफदरगंज हवाई अड्डा के लिए रवाना हो जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने अलीगढ़ से सतीश गौतम और हाथरस से अनूप प्रधान को चुनावी मैदान में उतारा हैं। बीजेपी के लिए ये दोनों ही सीटें काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि भाजपा का साल 2014 से अलीगढ़ और हाथरस की सीट पर कब्जा है। पार्टी ने दोनों ही चुनावों में शानदार जीत हासिल की थी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सतीश गौतम ने बसपा प्रत्याशी अजीत बालियान को 2.29 लाख वोटों से हराया था। ऐसे में भाजपा फिर से इन दोनों सीट पर अपनी जीत कायम रखना चाहती है।