Lok Sabha Election: क्या इस बार अमेठी की जनता रॉबर्ट वाड्रा को अपना सांसद बनाना चाहती है? क्या जनता चाहती है कि रॉबर्ट वाड्रा चुनावी मैदान में उतारे? ये सवाल आज इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि अमेठी में जगह-जगह राहुल गांधी के बहनोई और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की उम्मीदवारी के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। हालांकि पुलिस टीम द्वारा इन पोस्टर्स को उतारा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी।
दरअसल, अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशी का एलान नहीं किया है। राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन अमेठी से जो तस्वीर सामने आई है, उसे देखकर लग रहा है कि लोग यहां प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को अपना सांसद बनाना चाहते हैं, क्योंकि जगह-जगह उनके पोस्टर लगाए गए हैं, जिसपर ‘अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार’ का नारा लिखा हुआ था। इस मामले में कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने आरोप लगाया है कि उनके विरोधियों ने भ्रम पैदा करने के लिए पोस्टर लगाए हैं।
वहीं, इस मामले में अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस टीम द्वारा इन पोस्टर को हटाया गया है, जिसने भी ये पोस्टर लगाए हैं, उन्होंने साफ तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। मामले की जांच की जाएगी और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।