Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करने के लिए सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के चलते आज बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में प्रेस वार्ता की। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी से ही आए थे, यूपी से ही जाएंगे, NDA को PDA हराएगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिमी यूपी की हवा अब जल्द ही बदलने वाली है। गाजियाबाद से गाजीपुर तक इंडिया गठबंधन भारतीय जनता पार्टी का सफाया करेगी। बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा बीजेपी की हर बात झूठी निकली उनके वादे झूठे निकले, ना किसान की आय दोगुनी हुई ना नौजवानों को रोजगार मिला। विकास के जो सपने दिखाए थे वे भी अधूरे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम देश में हर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए देंगे। किसान सही MSP और कर्ज माफी की मांग कर रहा है, इसलिए हम MSP की कानूनी गारंटी देंगे। इसी कड़ी में हम किसानों के कर्ज भी माफ करेंगे। कहा कि गरीबी को एक झटके में नहीं मिटाया जा सकता है, लेकिन उसे गहरी चोट पहुंचाई जा सकती है। देश में गरीबी का एक बड़ा कारण है कि नरेंद्र मोदी जी ने देश का पूरा धन कुछ चुनिंदा लोगों को दे दिया है। इसलिए हम जातिगत जनगणना, गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए, युवाओं को अप्रेंटिसशिप जैसे क्रांतिकारी काम करने जा रहे हैं।