Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को किया जाएगा। इसी कड़ी में आज मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह गौतमबुद्ध नगर पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसी जमाने में नोएडा को ‘भ्रष्टाचार के केंद्र’ के रूप में जाना जाता था, लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार के प्रयासों से यह ‘व्यापार के केंद्र’ में तब्दील हो गया है।
दरअसल,लोकसभा चुनाव में इस बार राजपूत समाज भारतीय जनता पार्टी से नाराज हैं। जगह-जगह राजपूत समाज भाजपा प्रत्याशियों का विरोध कर रहा है, लेकिन भाजपा भी उन्हें मनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। ऐसे में नाराज राजपूत समाज को साधने और भाजपा प्रत्याशी डॉ.महेश शर्मा के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नोएडा में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रक्षा मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस क्षेत्र में पहले अपराधियों का राज था, जिस कारण लोग अपने घरों से नहीं निकल पाते थे और पलायन करने के लिए मजबूर थे, लेकिन जब से सत्ता में बीजेपी सरकार है, तब से नोएडा की तस्वीर बदली है। आज कोई भी अपराधी क्राइम करने से पहले 100 बार सोचता है।