उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक भयानक सड़क दुर्घटना में चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई। ये मामला बाराबंकी के सलारपुर का है जहां एक बाइक को बचाने के प्रयास में बस का संतुलन खराब हो गया। ये एक स्कूली बस थी जिसके पलटने से चार मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में 25 के करीब बच्चे गंभीर तौर पर घायल बताए जा रहे हैं और बाइक सवार की भी मौत हो गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक देवा-फतेहपुर रोड पर बस में हादसे के वक्त 42 छात्र सवार थे। ये बस शैक्षणिक विजिट के लिए लखनऊ गई थी। बच्चों ने यहां पर चिड़ियाघर देखा। बस में सवार सभी बच्चे सूरतगंज के कंपोजिट स्कूल से बताए जा रहे हैं। वापस लौटते वक्त ये हादसा हुआ। बाराबंकी के एएसपी सीएन सिन्हा के अनुसार ये हादसा मंगलवार को शाम 6 बजे हुआ। सभी घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बस की स्पीड काफी तेज थी जिससे ये घिसटती हुई चली गई। जेसीबी की मदद से बस को सीधा करके बच्चों को निकाला गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया।
इस त्रासदी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी संवेदनाएं जताई हैं। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा मारे गए बच्चों के परिवार के लिए गहरी संवेदनाएं जताई हैं।