Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाने में तब हड़कंप मच गया जब वहां सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई। ये धमकी डायल 112 पर दी गई। ना केवल डायल 112 डिपार्टमेंट बल्कि पूरे पुलिस विभाग में आनन-फानन का माहौल पैदा हो गया।
पुलिस के हत्थे चढ़ा खुराफाती
इसके बाद पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल पुलिस सुपरटेंडेंट नैपाल सिंह ने मामले की जानकारी दी। इस व्यक्ति ने जैसे ही डायल 112 पर धमकी दी वैसे ही टीम ने जिले के हैदराबाद थाने को मामले की जानकारी दी।
Read More- UP में अब ई-रिक्शा की ड्राईविंग सीट पर दिखेंगी महिलाएं, ट्रेनिंग शुरू
कौन था ये शख्स?
धमकी भरा कॉल करने वाले का नाम भी उजागर हो गया था। डायल 112 टीम से मिली जानकारी और मोबाइल नंबर के आधार पर शख्स की पहचान की गई। यह खुराफाती आदमी बुधेली नानकार गांव का रहने वाला निकला। इसका नाम शिवकुमार है। हैदराबाद थाने में शिवकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके खिलाफ एक्शन लिया गया है।
हैदराबाद थाने के चौकीदार राजेश की तहरीर पर इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद पीएम और सीएम को धमकी देने वाले व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है।