Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी कड़ी में बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कन्नौज पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि सालों तक यहां की जनता ने मुलायम परिवार को वोट दिया। लेकिन ये ऐसा परिवार है, जो जीतता है तब भी नहीं आता, हारता है तो भी नहीं आता।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा बस चुनाव जीतना चाहती है। उसे लोगों से या फिर विकास से कोई मतलब नहीं है। ये परिवारवादी पार्टियां हैं, इन्हें अपने परिवार के अलावा किसी से कोई मतलब नहीं होता है। सपा में नेता जी गए, अखिलेश जी आ गए, इसके बाद डिंपल जी को ले आए। ये यादव समाज के खैरख्वाह नहीं हैं।
वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अमित शाह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक के कारण राम मंदिर नहीं आए। इन्हें डर था अगर ये लोग प्राण प्रतिष्ठा में आएंगे तो फिर इनका वोट बैंक खतरे में आ जाएगा। लेकिन, हम वोट बैंक से नहीं डरते। अमित शाह ने कहा कि सदियों से हमारा कन्नौज दुनियाभर में इत्र की खुशबू पहुंचाता है और जब G20 वाले आए तो मोदी जी ने सबको कन्नौज का इत्र भेंट किया। रामलला को भी यहीं का इत्र जाता है।