UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसके बाद हर कोई अपना-अपना परिणाम देखने में लगा हुआ है। ऐसे में नोएडा यूपी बोर्ड के रिजल्ट के आंकड़ों में तीसरे नंबर पर रहा। नोएडा में हाईस्कूल में 22,828 पढ़ते थे, जिनमें से 21,554 बच्चों ने परीक्षा दी, 20,501 बच्चे पास हुए हैं, जिससे साफ पता चलता है कि 1,053 बच्चे गौतमबुद्ध नगर में फेल हो गए हैं। गौतमबुद्ध नगर में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के 42,069 विद्यार्थियों को बोर्ड एग्जाम देने थे।
बता दें, यूपी बोर्ड के मुताबिक, नोएडा में हाई स्कूल का रिजल्ट इस बार 95.11 फीसदी रहा। जबकि पिछले साल 93.03 रहा था। हाईस्कूल में नोएडा जिले में तनिश ने 95.83 अंकों के साथ टॉप किया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में निधि रानी ने 93.80 से जनपद का नाम रोशन किया है। वहीं, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने फेल हुए बच्चों से अपील की है कि वह गलत कदम को ना उठाएं।
जानकारी के मुताबिक, साल 2023 में यूपी इंटर परीक्षा में शुभ छपरा ने 97.80% अंक हासिल किए थे। शुभ ने 500 में से 489 अंक हासिल करके यूपी इंटर रिजल्ट 2023 में टॉप किया था। वहीं, सौरभ गंगवार और अनामिका ने 500 में से 486 अंक हासिल कर दूसरी रैंक हासिल की थी। इसके अलावा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर सीतापुर की प्रियांशी सोनी रही थीं। प्रियांशी ने 600 में से 590 अंक हासिल किए थे।
यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजे प्रेस वार्ता के माध्यम से जारी किए जारी किए है, जिसके मुताबिक इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। लड़के और लड़कियों का पासिंग पर्संटेज इस प्रकार है।