नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता विधानसभा के सामने पहुंचे और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने लोरेटो चौराहे से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया। नोकझोक के बाद पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को बसों में बैठाकर इको गार्डन धरना स्थल पर भेज दिया। वहां पर करीब दो घंटे तक हिरासत में रखने के बाद पुलिस ने सभी को रिहा किया।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि भाजपा सरकार में सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है। लगातार परीक्षाओं में धांधली और पेपर लीक हो रहे हैं सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। लाखों करोड़ों छात्रों के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।