Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था को 8362 दरोगा मिले हैं। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद पुलिस अकादमी की परेड की सलामी भी ली। अकादमी के अलावा पीटीएस और पीटीसी में भी शनिवार को पासिंग आउट परेड हुई।
इस परेड के बाद मुरादाबाद के इन तीनों सेंटरों से 2764 दरोगा यूपी पुलिस सिस्टम का पार्ट बन गए हैं। इनमें 889 महिला दरोगा भी हैं। लोकसभा चुनावों से ठीक पहले यूपी को ये दरोगा मिले हैं।
बता दें, प्रदेश के कुल 11 ट्रेनिंग सेंटरों से इन 8 हजार दरोगा को तैयार किया गया है। शनिवार को इन सेंटरों में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ पुलिस अकादमी में मौजूद थे।
पुलिस अकादमी का नाम डॉ. बीआर आंबेडकर है। योगी के संबोधन का लाइव प्रसारण यूपी के 11 पुलिस ट्रेनिंग सेंटरों में किया गया। केवल पुलिस अकादमी की बात करें तो यहां 749 ट्रेनी दरोगा और पीटीसी में 1136 को ट्रेनिंग दी गई। वहीं, पीटीएस में 889 ट्रेनी महिला दरोगा को ट्रेनिंग मिली।
पुलिस अकादमी के एडीजी राजीव सभरवाल हैं। इस आज यूपी के ट्रेनिंग सेंटरों पर पासिंग आउट परेड के जरिए सूबे को 8362 दरोगा मिल गए हैं। महिला दरोगाओं की संख्या 1618 है।