Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर आज 19 अप्रैल की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में यूपी की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना सुरक्षित, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत के साथ ही 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है। वहीं, सुबह-सुबह ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं।
#WATCH | Moradabad, Uttar Pradesh: As the first phase of polling kicks off, speaking on security arrangements, SSP Moradabad Hemraj Meena says, "The preparations are done; our policemen and polling officers have reached the concerned place. Since MCC was announced we began… pic.twitter.com/LMl8gcYIj9
— ANI (@ANI) April 19, 2024
उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की आठ लोकसभा सीटों पर पहले फेस में होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। सुरक्षा ड्यूटी में 6018 इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर, 35750 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 24992 होमगार्ड्स, 60 कंपनी पीएसी के साथ ही 220 कंपनी कंपनी सीएपीएफ लगाई गई है। सीएपीएफ में बीएसफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी और आरपीएफ शामिल हैं।