UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। हर दिन भीषण गर्मी पड़ रही है, जिस कारण लोग परेशान है। इसी बीच अब एक राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से मौसम में थोड़ा बदलाव आएगा। यूपी के साथ ही कई राज्यों में बारिश हो सकती है। इसके चलते लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिलेगी।
दरअसल, यूपी के मौसम में जल्द ही बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क ही रहेगा। 4 मई को मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजबाद और एटा में बारिश हो सकती है। इस दौरान भी कुछ जगहों पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। साथ ही 4 मई को पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर,मिजोरम, त्रिपुरा में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव होगा। यहां बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पांच मई के बीच बारिश,आंधी तूफान और बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई।