Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में पुलिस अकादमी में नए दरोगाओं की पासिंग आउट परेड में सलामी ली। इस दौरान उन्होंने यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर बात की है। योगी ने कहा कि पिछले 7 सालों में यूपी में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ है। जब बात कानून-व्यवस्था की आती है तो देश में यूपी का उदाहरण दिया जाता है।
पिछले 7 साल में यूपी में कोई दंगा नहीं
योगी ने बताया कि प्रदेश से संगठित अपराध का खात्मा हो चुका है। पिछले सात साल में सभी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए हैं। इसमें पुलिस की शानदार भूमिका रही है। बता दें, शनिवार को प्रदेश को 8362 पुलिस दरोगा मिले हैं।
513 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
सीएम योगी ने प्रदेश की व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि यहां अयोध्या में राम मंदिर जैसा विशाल कार्यक्रम पूरी शांति के साथ सम्पन्न हो गया। लोगों की धारणा भी यूपी के बारे में बदल रही है। इस दौरान योगी ने 513 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन विकास योजनाओं में मुरादाबाद की राजकीय यूनिवर्सिटी भी शामिल है।
राजकीय विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास
कुल मिलाकर मुरादाबाद में आज पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही। सीएम 11 बजे यहां पहुंचे। पुलिस अकादमी के प्रोग्राम के बाद उन्होंने राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। इसके अलावा वर्चुअल माध्यम से मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय मिर्जापुर का भी शिलान्यास किया।