Uttar Pradesh Airport: एक ही झटके में, उत्तर प्रदेश देश का अकेला ऐसा राज्य बन गया है, जहां 10 से ज्यादा हवाई अड्डे चालू हैं। 10 मार्च को प्रधानमंत्री ने देश भर में कई हवाई अड्डों और हवाई अड्डों के टर्मिनलों का उद्घाटन किया। इनमें उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद और श्रावस्ती शामिल थे।
एयरपोर्ट के मामले में सीधा टॉप पर पहुंचा यूपी
इसके बाद इन जगहों पर जाने के लिए हवाई टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। अब उत्तर प्रदेश में 13 हवाई अड्डे चालू हो जाएंगे, जो देश के किसी भी राज्य से सबसे ज्यादा है।
पिछले एक दशक में हुआ काफी सुधार
उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है, लेकिन पिछले कई सालों से हवाई अड्डों के मामले में पिछड़ा हुआ था। इसकी एक बड़ी वजह यह थी कि दूसरे राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश का जीडीपी कम था। हालांकि, पिछले दशक में राज्य में बुनियादी ढांचे में काफी सुधार हुआ है। हवाई अड्डों में भी पुराने टर्मिनलों का विस्तार किया गया है, अयोध्या में नए हवाई अड्डे चालू किए गए हैं और बरेली में नागरिक हवाई अड्डे बनाए गए हैं।
इन हवाई अड्डों का महत्व
इनमें से ज्यादातर जगहें पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण हैं, जबकि कुछ का बिजनेस के लेवल पर महत्व है। उदाहरण के लिए, श्रावस्ती वह जगह है जहां गौतम बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के बाद सबसे अधिक समय बिताया था। यहां अयोध्या का हवाई अड्डा सबसे पास पड़ता है। इसी तरह, चित्रकूट एक प्रमुख सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र है। चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश में स्थित है और दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में चित्रकूट शहर है। यह वही स्थान है जहां भगवान राम ने अपने 11 वर्ष का वनवास बिताया था।
अन्य राज्य कैसे हैं?
फिलहाल, गुजरात 10 हवाई अड्डों के साथ चालू हवाई अड्डों की संख्या में सबसे आगे है। इसके बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र हैं, जिनमें से प्रत्येक में नौ हवाई अड्डे चालू हैं।
उत्तर प्रदेश का नया एयरपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। ये गौतम बुद्ध नगर में बन रहा है। ये एयरपोर्ट एनसीआर को सर्व करेगा।
भारत का नंबर एक एयरपोर्ट कौन सा है?
देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नंबर एक पर है। इसके बाद मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट आता है।