UP Lok Sabha elections Phase 6: देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। आज छठे चरण के लिए वोटिंग की जा रही है। इसी कड़ी में यूपी की 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, संतकबीर नगर, बस्ती, लालगंज आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं। इस बार इन 14 सीटों पर 162 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता ईवीएम में कैद कर रहे हैं। इन 14 सीटों के लिए 470 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा था, लेकिन जांच के बाद सिर्फ 162 प्रत्याशी ही चुनाव लड़ पा रहे हैं।
यूपी में कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार?
भारतीय जनता पार्टी ने इलाहाबाद से बीजेपी प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि 2019 में रीता बहुगुणा जोशी ने बीजेपी को जीत दिलाई थीं। मेनका गांधी को बीजेपी ने सुल्तानपुर से एक बार फिर टिकट दिया है। अम्बेडकर नगर की तो भाजपा ने यहां से रितेश पांडेय को मैदान में उतारा है। 2019 में रितेश पांडेय ने बीएसपी के टिकट से चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी। आजमगढ़ से भाजपा ने दिनेश यादव ‘निरहुआ’ को टिकट दिया है। मालूम हो कि आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में दिनेश यादव ‘निरहुआ’ यहां से सांसद चुने गए। जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से एक बार फिर अपने भाई धर्मेंद्र यादव पर दांव लगाया है।
वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने बसपा को समर्थन न देकर भाजपा के साथ जाने का ऐलान किया है। भाजपा ने यहां से कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया हैं। ऐसे में अब देखना यह होगा कि जौनपुर में आखिर कौन अपना जीत का परचम लहराता है।
साल 2019 की बात करें तो बीजेपी ने इन 14 सीटों में से 9 पर शानदार जीत हासिल की थी और 1 सीट विजय 2022 में हुए उपचुनाव में मिली थी। बसपा ने 4 सीटें जीत कर अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। फिलहाल, अब देखना ये होगा कि आखिर भारतीय जनता पार्टी इस बार 14 में से अपनी जीती हुई उन 10 सीटों पर दोबारा से कमल खिला पाती है या फिर नहीं?